गरियाबंद
शिव महापुराण तैयारी बैठक
13-Apr-2024 3:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 13 अप्रैल। कोरबा भटगांव भार्गव भाटा में 23 से 29 मार्च 2025 को होने वाले शिव महापुराण कथा को लेकर अभनपुर सिन्हा समाज भवन में बैठक आयोजित संपन्न हुआ। कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा शिव महापुराण कथा खोरपा, भटगांव, भरेंगाभाठा में संपन्न होना है। जिसे लेकर संपूर्ण व्यवस्था सहित सरलता से क्षेत्र एवं दूरस्थ से आए लोग भगवान शिव का कथा श्रवण कर सकें इस पर चर्चा की गई। इस अवसर पर विनोद सिह ठाकुर, डॉक्टर वाके साहू, नेमीचंद सिन्हा, राजकुमार धीवर, गोवर्धन साहू, उधो साहू, सोम साहू, रुमन साहू, बलदाऊ सिंह ठाकुर, विजय कुमार सिन्हा, राम आश्रा साहू, रमेश वर्मा, खिलेश्वरी वर्मा, मिलेश साहू, मंजू साहू, कुमारी साहू, संतोषी साहू सहित समिति के सदस्य शामिल हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे