कोरिया

जिताऊ कैंडिडेट को मिलेगा टिकट-ओम माथुर
26-Aug-2023 10:25 PM
 जिताऊ कैंडिडेट को मिलेगा टिकट-ओम माथुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 26 अगस्त। कोरिया पहुंचे छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने आते ही सबसे पहले प्रेसवार्ता ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ के साथ जिन्हें लाभ मिला उन तक पहुंचना, बूथ सशक्तिकरण का काम करना, कोर कमेटी की सदस्यों के साथ बैठकर उनको दिए काम की जानकारी लेने के लिए आया हूँ। कांग्रेस के भ्रष्टाचार को भाजपा लगातार उजागर कर रही है। चुनाव के टेक्निकल काम को मजबूत करना मेरा काम है। मेरा चुनावी टेक्निकल काम के नाते मेरा ये दौरा है।

 कोरिया भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ कुछ नहीं किया के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार भ्रष्टाचार उजागर कर रही है, कोई एक जिले में नहीं किया गया है। कांग्रेस के 75 पार के दावे पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसा दावा कोई भी कर सकता है, वो 75 ही नही 90 भी कर सकते हैं, पर सरकार हमारी ही बनेगी।

उन्होंने कहा कि सरगुजा संभाग में पहली बार जिताऊ कैंडिडेट्स घोषित किए हैं। उम्मीदवार के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस तरह सरगुजा कर 5 कैंडिडेट घोषित किये गए हैं, उसी फॉर्मूले पर ही टिकट दिया जाएगा।

 उन्होंने सोशल मीडिया पर फैली एक खबर को लेकर कहा कि सोशल मीडिया का जवाब नहीं दूंगा, जिताऊ कैंडिडेट को टिकट देंगे। उन्होंने कहा कि बुलडोजर को मीडिया ने हाईलाइट किया है हमारी कोई नीति नहीं है पर कोई लॉ एंड आर्डर को बिगड़ेगा तो बुलडोजर से भी आगे जाने की सोच सकते हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news