‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 जुलाई । दन्तेवाड़ा वनमण्डल, दन्तेवाड़ा अंतर्गत पौधा तुहर द्वार योजना के तहत पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी एक जुलाई से निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्तर पर शासकीय वाहनों के माध्यम से घर पहुंच पौधा प्रदान सेवा प्रारंभ किया गया है। अपने घर या घर के आस-पास हरियाली लाने के लिए यदि आप पौधों का रोपण करना चाहते है। तो दन्तेवाड़ा वनमण्डल में फलदार प्रजाति के पौधे उपलब्ध है।
दन्तेवाड़ा को प्रदूषण से मुक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगानें के लिए इच्छुक हितग्राही, नागरिक दन्तेवाड़ा वनमण्डल के मोबाईल नम्बर 7587016130 में फोन एवं व्हाट्सएप के माध्यम से सम्पर्क कर पंजीयन कराकर संबंधित परिक्षेत्र से निशुल्क पौधा प्राप्त किया जा सकता है।