‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 अप्रैल। कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों की विस्तापूर्वक समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, सीजीएमएससी लोक निर्माण सेतु एवं एडीबी के अंतर्गत प्रगतिरत निर्माण कार्यो की जानकारी ली।
उन्होंने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की सप्ताहवार प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेकर निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्णता की जानकारी मांगी, वहीं जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही ठेकेदारों द्वारा कार्य विलंब करने पर एवं समय-सीमा के अंदर पूर्ण नहीं होने की स्थिति में संबंधित ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बजट में स्वीकृत विकास कार्यों एवं मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली। साथ ही कार्य को शुरू करने के लिए वित्त विभाग से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने प्रस्तावित कार्यों को तकनीकी स्वीकृति के लिए जल्द वित्त विभाग में भेजने तथा स्वीकृत कार्यों के अविलंब टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश बैठक में मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये। इस दौरान संबंधित निर्माण एजेंसियों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री मलिक ने निर्माण विभागों की समीक्षा बैठक में जिले में बन रहे पुल-पुलियों, सडक़, स्कूल, कॉलेज, छात्रावास, अस्पताल, अंगनबाड़ी, उचित मूल्य दुकान एवं भवन आदि की विभागवार जानकारी ली और उन्हें सेड्यूल के अनुसार कार्य कराने निर्देशित किये।