दन्तेवाड़ा

जनताना सरकार उपाध्यक्ष को भेजा जेल
03-Apr-2023 9:29 PM
जनताना सरकार उपाध्यक्ष को भेजा जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 3 अप्रैल।
दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। जिला आरक्षी बल द्वारा तलाशी अभियान में जनताना सरकार उपाध्यक्ष को रविवार को हिरासत में लिया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जानकारी में बताया कि जिला आरक्षी बल के जवान कुआकोंडा थाना अंतर्गत एटेपाल के बिलाई पारा में तलाशी अभियान में संलग्न थे। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस दल को देखकर भागने लगा और छिपने की फिराक में था। इसी दौरान जवानों ने घेराबंदी की और उसे अपने कब्जे में ले लिया।

पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में उक्त व्यक्ति की शिनाख्त जियाकोड़ता पंचायत जनता सरकार उपाध्यक्ष बोटी उर्फ माड़वी हिड़मा, उम्र 25 वर्ष के तौर पर हुई। उक्त नक्सली लीडर ग्राम पंचायत एटेपाल के बिलाई पारा का निवासी है। पुलिस की पूछताछ में नक्सली लीडर ने गोपनीय सैनिक की हत्या में शामिल होने का अपराध स्वीकार किया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 के नवंबर माह  में गोपनीय सैनिक उमेश मरकाम की हत्या में भागीदार था। पुलिस द्वारा बोटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे कारावास भेज दिया गया। 

पुलिस उपमहानिरीक्षक सुंदरराज पी और डीआईजी कमलोचन कश्यप ने जवानों की सराहना की।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news