दन्तेवाड़ा

जिले में हो रही खंड वर्षा
02-Apr-2023 10:43 PM
जिले में हो रही खंड वर्षा

दंतेवाड़ा,  2 अप्रैल। जिले के विभिन्न भागों में मौसम का मिजाज बदल रहा है, जिससे वातावरण में गर्मी  की तपिश से राहत मिली है।

दंतेवाड़ा और सुकमा के सीमावर्ती गांव मिचवार में रविवार दोपहर तेज बारिश हुई। करीब आधे घंटे हुई तेज बारिश ने समूचे बाजार को सराबोर कर दिया। बारिश तेज होते ही ग्रामीणों को यत्र तत्र शरण लेनी पड़ी। ग्रामीण की तेज बारिश से तरबतर हो गए। बारिश की वजह से ग्रामीणों को साप्ताहिक बाजार के दौरान वनोपज और सब्जियां विक्रय हेतु लाए जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। जिले की व्यवसायिक नगरी गीदम में भी विगत शुक्रवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई। जिसके फलस्वरूप नगर वासियों को बारिश से राहत मिली।


अन्य पोस्ट