दन्तेवाड़ा

श्रीसीताराम कल्याण महोत्सव, शोभायात्रा में कांतारा शैली व कोलाटम का प्रदर्शन
01-Apr-2023 9:43 PM
श्रीसीताराम कल्याण महोत्सव, शोभायात्रा में कांतारा शैली व कोलाटम का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 अप्रैल।
आंध्रा कल्चरल एसोसिएशन द्वारा श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में श्रीसीताराम कल्याण महोत्सव का आंध्रा कल्चरल एसोसिएशन भवन, बचेली में आयोजन किया गया। शोभायात्रा में चलित कान्तारा शैली नृत्य एवं कोलाटम (डांडिया) का भी प्रदर्शन किया गया।

ज्ञात हो कि समिति को वर्ष 2018 से एनएमडीसी कर्मचारी  ईश्वर राव के द्वारा प्रतिवर्ष श्रीराम-सीता, लक्ष्मण एवं श्री हनुमान की मिट्टी से निर्मित प्रतिमा प्रदान की जाती रही है, उनका पूजन किया जाता है। इस वर्ष उक्त मिट्टी की प्रतिमाओं के साथ पंचधातु से निर्मित प्रतिमाएं भी क्रय की गई। प्रात: 8 बजे से निड़दावोलु, जिला-वेस्ट गोदावरी, आंध्रप्रदेश से पधारे पंडित टी. सुब्रहमन्येश्वर शर्मा द्वारा श्रीसीताराम कल्याण पूजन एवं प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया, जिसमें एनएमडीसी, बीआईओएम बचेली कॉम्पलेक्स के मुख्य महाप्रबंधक, बी. वेक्टेश्वरलु एवं पत्नी बी. विजयालक्ष्मी अध्यक्षा, तेजस्विनी महिला समिति मुख्य यजमान के रूप में पूजन में शामिल हुए, साथ ही आंध्रा कल्चरल एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने सपरिवार पूजन कार्यक्रम में भाग लिया।

पूजन कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात दोपहर 12 बजे से भण्डारा का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या मेंं बचेली वासियों ने गोपालपट्नम, आंध्राप्रदेश से पधारे रसोईयों के द्वारा निर्मित विशेष आंध्रव्यंजनों को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया तथा आंध्रसंस्कृति से रूबरू हुए। इसके पश्चात संध्या 6 बजे से श्रीराम-सीता, लक्ष्मण एवं  हनुमान की शानदार झांकी, नगर भ्रमण के लिए आंध्राभवन से अंबेडकर पार्क होते हुए सुभाष नगर मंगलभवन, घड़ी चौक, सतनाम चौक, हाईटेक कालोनी, श्रमवीर चौक, राजीव गांधी चौक होते हुए राममंदिर में समापन करते हुए प्रसाद वितरण किया गया।

समारोह आंध्रा कल्चरल एसोसिएषन के वरिष्ठ सदस्य टी.जे.शंकरराव  के कुषल मार्गदर्षण मे एवं आंध्रा कल्चरल एसोसिएषन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।


अन्य पोस्ट