‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 30 मार्च। चैत्र नवरात्रि महाष्टमी पर बुधवार को दंतेश्वरी मंदिर में दर्शनार्थियों का सैलाब उमड़ा। सुबह से ही दर्शनार्थियों की कतार लगी रही। हर वर्ग के श्रद्धालु कतारबद्ध होकर मां दंतेश्वरी के दर्शन हेतु खड़े थे। देर रात तक भक्तों की कतार लगी रही।
महानवमी के मौके पर गुरुवार को पूर्णाहुति यज्ञ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुतियां डाली। इसके उपरांत भंडारा प्रसाद वितरण किया गया। जिसका हजारों भक्तों ने लाभ उठाया।
ज्योति कलश विसर्जन
नवमी के अवसर पर मनोकामना ज्योति कलशों का विसर्जन किया गया। इस चैत्र नवरात्रि में 3778 ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए थे, इनमें 2885 तेल और 893 घी के ज्योति कलश थे। श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ ज्योति कलशों को नदी में विसर्जित किया।