धमतरी
राज्य स्तरीय मानस सम्मेलन की तैयारी जोरों पर
08-Feb-2023 2:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 8 फरवरी। सांकरा के मानस मंच के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय भव्य संगीतमय मानसगान सम्मेलन का आयोजन किया जा है, जो 14 से 22 फरवरी तक आयोजित है।
मानसगान सम्मेलन की तैयारी में श्रीराम सेवा एवं मानस सम्मेलन समिति अजीत सिंह वर्मा अध्यक्ष, नागेन्द्र बोरझा सचिव, साधु राम साहू उपाध्यक्ष, राजेश गोसाई उपाध्यक्ष, महेश साहू कोषाध्यक्ष,पुनम सिन्हा सहसचिव,कुमेश साहू सहसचिव, राजू पटेल पूर्व सहसचिव एवं संरक्षक, शशि भूषण साहू सदस्य, उमेंद दास मानिकपुरी,पुरन साहू, बंशी लाल ध्रुव, निरंजन साहू,छगन साहू,पवन साहू, सहित समस्त ग्रामवासी जुटे हुए हैं।
ज्ञात हो कि सांकरा में मानस सम्मेलन का यह 32वां वर्ष है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से मानस मंडलियां भाग लेने पहुंचेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे