रायपुर

कम्पनी के मैनेजर ने ठगे 8.33 लाख, अमानत में खयानत का मामला दर्ज
06-Dec-2022 4:48 PM
कम्पनी के मैनेजर ने ठगे 8.33 लाख, अमानत में खयानत का मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 दिसंबर।
  विधानसभा इलाके में आराध्याण कम्पनी के मैनेजर पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है। मैनेजर पर लोहे के सेट्रिंग सामान खरीदने के नाम पर फर्जी बील बनाकर 8लाख 33 लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इमरान अहमद ने विधान सभा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 सितंबर से 5 दिसंबर के बीच भूपेंद्र राठौर जो आराध्याण कम्पनी में विपणण मैनेजर के पद पर है। ने कम्पनी में लोहे की सेट्रिंग खरीदी-बिक्री करने के नाम पर फर्जी बिल लगाकर 8लाख 33 हजार रूपए की ठगी की है। इस बीच आरोपी खुद को कम्पनी का मालिक बताकर अन्य दो लोगों से अलग-अलग किस्तों में 1 लाख 22 हजार रूपए लेकर कम्पनी को  धोखे में लेकर अमानत में खयानत किया गया। कम्पनी प्रबंधन को इसकी जानकारी मिलने के बाद कम्पनी ने आरोपी भूपेंद्र राठौर पर  धोखाधड़ी करने और अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 420,406 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

 


अन्य पोस्ट