‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 21 नवंबर। कुशवाहा समाज के तत्वाधान में 20 नवंबर रविवार को रविंद्र मंच कालीबाड़ी भवन में कुशवाहा युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । भगवान लवकुश की प्रतिमा का पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कुशवाहा समाज का छठवा युवक युवती व पारिवारिक परिचय सम्मेलन था।
कुशवाहा समाज के महासचिव राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन में झारखंड एमपी बिहार से एवं पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से आए 100 युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया।
उन्होंने अपनी पसंद नापसंद बताते हुए योग्य रिश्तो की चाह रखी किसी ने नौकरी पेशा तो किसी ने व्यवसाय करने वाले जीवनसाथी की चाहत बताई। किसी ने परिवारि के साथ निभा कर चलने वाले जीवनसंगिनी की इच्छा व्यक्त की।
इसके पश्चात समाज के कलाकारों के द्वारा राजकीय गीत अरपा पैरी के धार गीत के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इस कार्यक्रम में पहुंचे संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि मैं हमेशा कुशवाहा समाज के साथ खड़ा हूं और मेरा कुशवाहा समाज के साथ दिल का रिश्ता हंै उन्होंने मुख्यमंत्री को सफल मुख्यमंत्री बताते हुए कहा बघेल ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने किसानों एवं लोक परंपराओं को प्राथमिकता देते हुए जन सामान्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं को प्रदेश में लागू किया हैं।
इस कार्यक्रम में कुशवाहा समाज संजय कुशवाहा, लक्ष्य कुशवाह, सीमा सिंह संजू कुशवाहा, नरेश कुशवाहा, कन्हैया महतो, सीमा महतो, रश्मि कुशवाहा, मोहन वर्मा, भगवान सिंह वर्मा, शिव कुमार कुशवाहा, संजय महतो, बिंदेश्वरी कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, बजरंगी कुशवाहा, नरसिंह कुशवाहा, धनजंय कुशवाहा, विजय कुमार सिंह, शिव कुमार कुशवाहा, नरसिंह कुशवाहा, सुशील कुमार सिंह, रामजी कुशवाहा, प्रकाश चंद्र प्रसाद, अवधेश कुशवाहा, रंजना महतो, ज्ञानती सिंह, पूजा महतो , सोनी सिंह, शोभा कुशवाहा नंदू कुशवाहा, राजवती कुशवाहा, मोहन सिंह कुशवाहा, शक्ति सिंह कुशवाह आदि उपस्थिति रहे।