कोरिया

गाज से नाबालिग समेत तीन की मौत, एक गाय भी मरी
20-Sep-2022 4:50 PM
गाज से नाबालिग समेत तीन की मौत, एक गाय भी मरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 20 सितंबर।
एमसीबी जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नाबालिग समेत तीन लोगों व एक गाय की मौके पर मौत हो गई।
 जनकपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर केवट पारा निवासी माधव प्रसाद यादव (55 वर्ष) एवं द्वारिका उर्फ राज कोल (15 वर्ष) सधवनिया डोरी जंगल में सोमवार को मवेशी चरा रहे थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई।
इसी तरह केल्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम रोकड़ा निवासी देवशरण सिंह (60 वर्ष) सोमवार की शाम बरेड़ा जंगल मवेशी चरा था, तभी आकाशीय बिजली की चपेट आ गये और मौके पर मौत हो गई। इस घटना में एक गाय की भी मौत हो गई।
क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो ने घटना की जानकारी लगते ही जनकपर अस्पताल पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट की।
 


अन्य पोस्ट