गरियाबंद
महानदी में बहे दूसरे युवक की लाश मिली
17-Jul-2022 4:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 जुलाई। 2 दिनों से कड़ी मशक्कत के महानदी में बहे दूसरे युवक का शव शनिवार की सुबह बरामद कर लिया।
गुरुवार की सुबह राजिम से लगे ग्राम पितईबन्द के एनीकेट में 7 युवक नदी में लकड़ी पकडऩे और नहाने गए थे। ये युवक नदी में बह कर आ रही एक सागौन प्रजाति की लकड़ी को पकडऩे के लिए कूद गये थे, कूदने के बाद वे सभी नदी के भंवर में फंस गए, जिसमें से 4 लोगों को तुरंत सुरक्षित निकाला गया था, जबकि एनीकट में फंसे एक युवक का कई घंटों की जद्दोजहद के बाद बचाया गया। वहीं दो युवक की तलाश जारी था। शुक्रवार को सुबह 5 बजे एक युवक की लाश एनीकेट से 500 मीटर दूर नदी के किनारे मिली। युवक की पहचान धरम निषाद 28 वर्ष के रूप में की गई। जबकि दूसरा युवक देवनाथ सोनवानी की तलाश जारी था, जिसे भी बरामद कर लिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे