धमतरी

क्रिकेट में सिहाद टीम ने मारी बाजी
11-Jan-2022 4:56 PM
क्रिकेट में सिहाद टीम ने मारी बाजी

 
कुरुद, 11 जनवरी।
भखारा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सिहाद में आयोजित सात दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में हसदा अभनपुर और सिहाद के बीच खेला गया, जिसमें सिहाद इलेवन की टीम ने रोमांचक मुकाबले में हसदा इलेवन को हराकर विजेता बनी।  

इस स्पर्धा में आसपास गांव की सोलह टीमों ने हिस्सा लिया था। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता हरख जैन पप्पू ने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल में जीत और हार होती है, लेकिन खेल भावना शाश्वत रहनी चाहिए।

खेल को खिलाड़ी भाव से ही खेलें। जीत हो या हार रहो सदा तैयार। विजेता टीम को पंद्रह हजार रुपए एवं शील्ड तथा उपविजेता को सात हजार रुपए एवं शील्ड प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मैन ऑफ दी टूर्नामेंट सोनू बैस, फाइनल मैन ऑफ दी मैच राहुल बैस को भी पुरस्कृत किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच कोमल ध्रुव, उपसरपंच नंदकुमार साहू, टेमन पाल, हरीशचंद्र बैस, राम नारायण, सोनू बैस, गीतू साहू, टीका तारक, कुंदन थम्मन, महेश्वर आदि का सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट