कांकेर

खेत में लगाए मछली जाल में मिला अजगर
27-Sep-2021 8:53 PM
    खेत में लगाए मछली जाल में मिला अजगर

वन अमले ने जंगल में छोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 27 सितंबर। खेत में लगाए गए मछली जाल से किसान मछली निकालने पहुंचा तो उसके होश उड़ गए जब जाल में मछली तो मिली नहीं, लेकिन सारी मछलियों को चट कर वहां एक अजगर मौजूद था। जाल में फंसी सारी मछलियों को खाकर अजगर इसी जाल में फंस गया और वहां से निकल नहीं पा रहा था।

घटना चारामा वनपरिक्षेत्र के ग्राम शाहवाड़ा की है। वहां का एक किसान बीती राात में मछली फंसाने खेत में जाल लगाया था।  सोमवार की सुबह वह जाल में फंसे मछलियों को निकालने खेत में पहुंचा तो वहां लगाए गए जाल में मछलियां तो नहीं मिली, लेकिन वहां लंबा तगड़ा अजगर जाल में फंसा हुआ मिला।

मछली जाल में अजगर फंसने की बात गांव में फैल गई । देखते ही देखते गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। अजगर खेत में मिलने से वहां आने-जाने वाले किसानों में दहशत व्याप्त हो गई। इसकी सूचना गांव वालों ने वन विभाग को दी।

एक-दो  घंटे  में वन विभाग की टीम ग्राम शाहवाड़ा पहुंच गई। खेत में पहुंच कर वनकर्मियों की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। तब गांव वालों ने राहत की सांस ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news