कोण्डागांव

कलेक्टर ने निर्माणाधीन लिमदरहा मिडवे का किया निरीक्षण
26-Sep-2021 9:40 PM
   कलेक्टर ने निर्माणाधीन लिमदरहा मिडवे का किया निरीक्षण

लैंडस्कैपिंग, प्लांटेशन एवं पेवर ब्लॉक कार्यों को जल्द पूरा करने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 26 सितंबर। शनिवार को कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा अपने केशकाल प्रवास के दौरान मुरवेण्ड के निकट एनएच 30 पर प्राकृतिक मनोरम दृश्यों के बीच बनाए जा रहे लिमदरहा मिडवे का निरीक्षण किया।

ज्ञात हो कि यह मिड वे एनएच-30 पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक विश्राम का स्थान होगा। यहां पर खाने पीने की व्यवस्था के साथ रिसोर्ट एवं रेस्टोरेंट के साथ वोटिंग एवं वाटर स्पोर्ट भी किए जा सकेंगे। इस स्थान पर बर्ड सेंचुरी के साथ वन्यजीवों को भी निकट से देखा जा सकेगा। लिमदरहा में स्टॉप डैम का निर्माण कर वाटर रिजर्वायर तैयार करते हुए प्राकृतिक रिजर्वायर को समृद्ध किया गया है। कलेक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान कार्य को तेजी से करने को कहा। इसके लिए उन्होंने लैंडस्कैपिंग, प्लांटेशन के साथ स्थल की साफ-सफाई तथा पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीएम दीनदयाल मंडावी, ईई आरईएस अरुण शर्मा, जनपद पंचायत सीईओ एसके  नाग, परियोजना अधिकारी त्रिलोकी अवस्थी, डीएमएम विनय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news