‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 सितंबर। विधायक कार्यालय संगवारी में विधायक धनेंद्र साहू द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए में विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा हमारे जीवन में शिक्षकों का बड़ा महत्व है और शिक्षकों के कारण ही हम सब योग्य स्थान और योग्यता पा सकते हैं। उन्होंने पहले और आज की शिक्षा पद्धति की भी तुलना की और कहा कि कोरोना काल के चलते इसमें बहुत से बदलाव हुए हैं।
आप सबने निष्ठा पूर्वक समाज एवं देश की सेवा की है इसके लिए हम सब आजीवन आप लोगों के आभारी रहेंगे। उक्त कार्यक्रम को पूर्व प्राचार्य आरबी शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी एवं पीवी हरिहरनो ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगह, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, पार्षद अजय कोचर, हेमंत साहनी, एल्डरमेन स्वर्णजीत कौर, दीपाली राजपूत, शाहिद रजा, सहदेव कंसारी, ब्लॉक महामंत्री राजा चावला, उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, मेघनाथ साहू, रामकुमार शर्मा, मानसिंह धु्रव, रामरतन निषाद, राजू सोनी, बल्लू देवांगन, मुस्ताक ढेबर, शेखर बाफना, प्रतीक साहू, विक्की साहू, विक्रम भोई, वीरेंद्र राजपूत, अतुल ठाकुर, अजय गाड़ा, गौतम निषाद, एमके साहू, एचआर साहू, एसआर सोन, ओपी दुबे, डीपी मिश्रा, एनके शर्मा सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त शिक्षकगण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।