‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 अगस्त। पंचकोशी यात्रा सेवा समिति नवापारा राजिम ने विधायक धनेन्द्र साहू के नेतृत्व में 17 अगस्त को पंचकोशी यात्रा शिवभक्तों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा कोरोना काल को देखते हुए संक्षिप्त रूप में आयोजित की गई है।
यात्रा कुलेश्वर मंदिर, बेलाहीघाट से प्रारंभ होकर पटेश्वर महादेव मंदिर पटेवा, चंपेश्वर महादेव मंदिर चंपारण, शिव मंदिर छटेरा से महासमुंद होते हुए ब्रम्हनेश्वर महादेव मंदिर बम्हनी से महासमुंद होते हुए कनेकेरा से फणेश्वर महादेव मंदिर फिंगेश्वर, से होते हुए बोरसी से कोपेश्वर महादेव मंदिर कोपरा, कोपरा से वापस होते हुए कुलेश्वर महादेव में समापन किया। इस दौरान विभिन्न जगहों पर शिवभक्तों का आत्मीय स्वागत किया गया।
यात्रा में प्रमुख रूप नवापारा पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, जीत ंिसंग, राकेश तिवारी, रूपेश साहू, रामा यादव, राजा चावला, राकेश सोनकर, अनुप खरे, अजय साहू, भागवत साहू, निर्माण यादव, फागू देवांगन आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं शिवभक्त उपस्थित थे।