‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस शहर सहित अंचल में सादगी पूर्वक मनाया गया। शहर के विभिन्न शासकीय-अद्र्धशासकीय कार्यालयों, चौक-चौराहों, गली-मुहल्लों में समाज सेवी, नेताओं ने ध्वजारोहण किया। कोरोना संक्रमण के चलते ध्वजारोहण कार्यक्रम में कम लोगों की उपस्थिति रही। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जनपद पंचायत अभनपुर के पूर्व सभापति टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि लाखों लोगों के बलिदान, त्याग और कठिन परिश्रम के बाद देश को आजादी मिली।
भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस, महात्मा गांधीजी, जवाहरलाल नेहरु, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद आदि देशभक्त, जिन्होंने अपनी जीवन के अंत तक भारत की आजादी के लिये कड़ा संघर्ष किया और हमें आजादी दिलाई। श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार राज्य में लगातार विकास कार्यों को अंजाम दे रही है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने 4 नए जिलों और 18 नई तहसीलों के गठन की घोषणा की है। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रशासन की सुविधाओं को जनता के निकट लाना है।
श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के आठ माह के भीतर 15 अगस्त 2019 को ‘गौरेला- पेण्ड्रा-मरवाही’ जिला बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने इस बार राज्य में जिलों का पुनर्गठन करते हुए चार नए जिलों मोहला-मानपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मनेन्द्रगढ़ तथा 18 नई तहसीलों के गठन की घोषणा की है।
जो बहुत ही सराहनीय है। राजस्व संबंधी कामकाज की जटिलता से जनता को राहत दिलाने के लिए नामांतरण की प्रक्रिया का सरलीकरण किये जाने की भी घोषणा की गई है। साथ ही सभी जिला मुख्यालयों एवं नगर-निगमों में एक उद्यान सिर्फ महिलाओं के लिए मिनीमाता उद्यान का निर्माण किया जाएगा।
प्रचलित व्यवस्था के अनुसार प्रदेश के महाविद्यालयों में, स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयु-सीमा का बंधन है। जिसे समाप्त करने की भी घोषणा की गई है, जिससे युवाओं को आगे बढऩे में अधिक सफलता मिलेगी। इसके साथ ही अन्य घोषणा कर प्रदेश की जनता के सामने रखा है। टिकेन्द्र ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों की सरकार है और जनता के हित को देखते हुए फैसला लेती है। सरकार प्रदेश में जनता और किसानों के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिसका लाभ सभी ले रहे हैं।