दन्तेवाड़ा

रेंजर ने किया ध्वजारोहण, सेनानियों को किया याद
16-Aug-2021 9:06 PM
रेंजर ने किया ध्वजारोहण, सेनानियों को किया याद

बचेली, 16 अगस्त। वन विभाग बचेली में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी गयादीन वर्मा द्वारा कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान पश्चात मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर रेंजर श्री वर्मा ने समस्त नगरवासियों को बधाई प्रेषित की, साथ ही देश को आजाद करने में अपनी जान गंवाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरूषों, वीर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान वन विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी, स्टाफ मौजूद रहे। इसके अलावा पुलिस थाना परिसर, एसडीएम कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय, इंटक भवन, एसकेएमएस भवन, हाईस्कूल व अन्य संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।


अन्य पोस्ट