कारोबार

मैग्नेटो द मॉल ने मनाई 11वीं वर्षगांठ, मील का पत्थर साबित हुआ- सिंघानिया
06-Feb-2021 6:01 PM
मैग्नेटो द मॉल ने मनाई 11वीं वर्षगांठ, मील का पत्थर साबित हुआ- सिंघानिया

रायपुर, 6 फरवरी। अविनाश ग्रुप के प्रबंध संचालक आनंद सिंघानिया ने बताया कि मैग्नेटो द मॉल ने सफल 11 वर्ष पूरे किए। यह एक मील का पत्थर है जो शहरवासियों के लिए एक स्ट्रीट बाजार के रूप में उभर कर आया।  मॉल के प्रबंधन और संचालन सदस्यों को उन्होंने शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मॉल को निराले रूप से सजाया गया। मैग्नेटो ने रायपुर शहर को एक नई पहचान प्रदान करी है। इंटरनेशनल ब्रांड्स एवं बेहतरीन सर्विसेज के साथ रायपुर को कई ऊंचाई प्रदान की है। साथ ही सोशल एक्टिविटीज में मॉल का अहम योगदान रहा है। सभी रिटेलर्स एवं वीआईपी गेस्ट्स ने मैनेजमेंट सदस्यों को बधाइयां दी। लाइव सिंगिंग  और सीएसआर एक्टिविटी भी आयोजित की गई।


अन्य पोस्ट