कारोबार

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के उमंग रो उत्सव में माहेश्वरी युवा मंडल सुकमा विजेता
11-Nov-2025 3:04 PM
छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के उमंग रो उत्सव में माहेश्वरी युवा मंडल सुकमा विजेता

कोच संजय एवं कप्तान प्रपन कीे कड़ी मेहनत से क्रिकेट टीम को मिली मंजिल

रायपुर, 11 नवंबर। छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन ने बताया कि खेल महोत्सव में छत्तीसगढ़ प्रदेश से कुल 16 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए माहेश्वरी युवा मंडल की क्रिकेट टीम ने सब का मन मोह लिया। माहेश्वरी युवा मंडल के क्रिकेट टीम के कोच संजय राम रतन मोहता एवं कप्तान प्रपन काबरा को बहुत बहुत बधाई जिन्होंने विगत 1 माह कड़ी महेनत कर इस क्रिकेट टीम को मंजि़ल तक पहुँचाया।

 

संगठन ने बताया कि टीम के सलामी बल्लेबाज राहुल राठी एवं किशन भट्टर जिन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग का प्रदर्शन किया मध्यक्रम बल्लेबाज नितेश भंडारी ने भी शानदार बल्लेबाजी किया। टीम की गेंदबाजी की कमान गोपाल मोहता एवं अमित दागा ने संभाला जिन्होंने किसी भी बल्लेबाज को खुल के बल्लेबाजी करने का मौका नहीं दिया। संदीप राठी विकेटकीपर एवम प्रकल्प राठी ने अपने अनुभव एवम तजुर्बा से टीम का मनोबल बनाए रखा। दुष्यंत लखोटिया पृथ्वीराज डागा एवं गौतम झावर ने टीम की आवश्यकता अनुसार अपने खेल का प्रदर्शन किया।

संगठन ने बताया कि माहेश्वरी युवा मंडल के दो युवा उभरते सितारे चिराग कोठारी एवं हर्षित माहेश्वरी ने शानदार क्षेत्ररक्षण किया और यह साबित किया क्रिकेट एक टीम गेम है जिसमें सभी ने अपनी भूमिका निभाई और आज छत्तीसगढ़ माहेश्वरी समाज में विजेता टीम रही जिसके माहेश्वरी युवा मंडल की पूरी क्रिकेट टीम को बहुत-बहुत बधाई।


अन्य पोस्ट