कारोबार

विभिन्न राज्यों की संस्कृति प्रस्तुत करने की रायपुर में स्वदेशी मेला द्वारा अभिनव पहल
13-Nov-2025 2:34 PM
विभिन्न राज्यों की संस्कृति प्रस्तुत करने की रायपुर में स्वदेशी मेला द्वारा अभिनव पहल

18 से 25 दिसंबर  को साइंस कॉलेज मैदान में

रायपुर, 13 नवंबर। भारतीय विपणन विकास केन्द्र द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ह्म् स्वदेशी मेला रायपुर 2025-26 का आयोजन दिनांक 18 से 25 दिसंबर  2025 को साईंस कॉलेज मैदान, में संपन्न होगा। प्रदेश में संपन्न होने वाले प्रतिष्ठित स्वदेशी मेले का लोग वर्षभर इंतजार करते है। जिसमें विविध स्वदेशी वस्तुओं के स्टाल लगते है। सुई से लेकर बड़े मशीनरी स्तर की सभी वस्तुएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होती है।

आयोजक ने बताया कि प्रतिदिन विविध प्रतियोगिताएं जिसमे मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, समूह नृत्य प्रतियोगिता जैसी अनेकों प्रतियोगिताओं में हजारों प्रतिभावान लोगों को एक मंच दिया जाता है। विभिन्न राज्यों की संस्कृति को प्रस्तुत करने की भी एक अभिनव पहल मेले के आयोजन के दौरान की जाती है जिसमें छत्तीसगढ़ गुजरात, राजस्थान, पंजाब, उड़ीसा, आंध्रा व अन्य राज्यों की प्रस्तुति सांस्कृतिक कार्यक्रम और राज्यों के प्रसिद्ध खान–पान के स्टाल लगाए जाते है। लोकनृत्य लोक संस्कृति छत्तीसगढ़ के पारम्परिक कला को मंच पर कलाकार प्रतिदिन प्रस्तुत करते है।

आयोजक ने बताया कि स्वदेशी का भाव लिए स्वदेशी को बढ़ावा देने 350 से अधिक विविध स्टाल मेले में सम्मिलित हो रहे। प्रतिदिन समसामयिक विषयों पर संगोष्ठी का आयोजन भी इस दौरान किया जाएगा। जिसमें विषय विशेषज्ञ संबंधित विषय पर चर्चा के दौरान उपस्थित रहेंगे।

आयोजक ने बताया कि इस वर्ष स्वदेशी मेला रायपुर के मेला _संयोजक केदार गुप्ता (अध्यक्ष एपेक्स बैंक) सह संयोजक जसप्रीत सिंह सलूजा (कार्यकारी अध्यक्ष –चैंबर ऑफ कॉमर्स) एवं मनीषा सिंह (समाज सेवी) एवं मेला महिला प्रमुख श्रीमती आरती दुबे ,सह महिला प्रमुख श्रीमती सीमा शर्मा_ को बनाया गया है। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक जगदीश पटेल, समाज सेवी उमेश अग्रवाल एवं अन्य।


अन्य पोस्ट