कारोबार
कलिंगा विवि में पंचम दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन
नया रायपुर, 14 नवंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय बताया ने कि पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन 12 नवंबर 2025 को संपन्न हुआ। जिसमें विश्वविद्यालय के डिप्लोमा स्नातक स्नाकोत्तर और पीएचडी के विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई । दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने किया। विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास एवं उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा और छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार गोयल उपस्थित थे ।
राज्यपाल रमेन डेका ने बताया कि कलिंगा विश्वविद्यालय ने स्थापना के कुछ वर्षों के उपरांत ही मध्य भारत के अग्रणी विश्वविद्यालय में अपना महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है। उन्होंने विश्वविद्यालयों में प्रदान की जाने वाली अनुसंधानपरक और उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ विश्व स्तरीय अधो संरचना के लिए विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों को उनकी उपलब्धियां के लिए बधाई दी। दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय का बहुप्रतीक्षित गौरवशाली अवसर हैं, जिसका प्रत्येक विद्यार्थी को इंतजार रहता है, विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि- मुझे पूरी उम्मीद है कि आज उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम‘‘ की भावना को स्वीकार करके अपने ज्ञान का प्रसार समाज, राष्ट्र और मानव जाति के कल्याण के लिए करेंगे।
विश्वविद्यालय ने बताया किबदलती परिस्थितियों में नवाचार एवं कौशल विकास अत्यंत आवश्यक हैं। विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अनुसंधानपरक ज्ञान का प्रसार करें और उनके नवीनतम ज्ञान से हम सभी लाभान्वित हो। उसके पश्चात दीक्षार्थियों को डिप्लोमा, स्नातक और स्नाकोत्तर और शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि से अलंकृत किया गया ।


