कारोबार
रायपुर, 13 नवंबर। उच्च शिक्षा विभाग छ्ग शासन के तत्वाधान में शास जे योगानंदम छ्ग महाविद्यालय द्वारा सप्रे स्कूल टेबल टेनिस हाल में राज्य स्तर इंटर सेक्टर टेबलटेनिस (म/पु)का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय टेटे खिलाड़ी विनय बैस्वाड़े ने किया।
श्री बैसवाड़े ने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक प्रवीण निरापुरे थे बॉयज टीम फायनल में रायपुर सेक्टर की टीम ने दुर्ग को 3=0 से हराकर लगातर दूसरी वर्ष यह खि़ताब जीता रायपुर की ओर से लोकेश सोनकर ने दुर्ग के लकी कों 11-7,11-9 से, रामजी कुमार ने निखिल कों 11-6,8-11,13-11 से एवं आयुष शर्मा ने सक्षम कों 11-6,11-8 से हराकर टीम कों विजयी बनाया रायपुर टीम के अन्य सदस्य गजेंद्र सिंह चौहान एवं तुलेश्वर थे इससे पूर्व रायपुर सेक्टर ने सेमीफइनल में कोरबा सेक्टर को 3-0से, एवं दुर्ग सेक्टर ने राजनांदगाव कों 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था गर्ल्स टीम इवेंट फाइनल में दुर्ग सेक्टर की गर्ल्स टीम ने रायपुर सेक्टर को 3-0 से हराकर फाइनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
श्री बैसवाड़े ने बताया किदुर्ग की प्रज्ञा ने रायपुर की ज्या कों 11-5,11-4 से, अभिज्ञा ने जानवी कों 11-5,11-9 से एवं दीप्ती ने प्रियंका कों 11-5,11-7 से हराकर फाइनल में विजेता बने इससे पूर्व सेमीफाइनल में दुर्ग ने बलौदाबाजार कों 3-1से, एवं रायपुर ने बिलासपुर सेक्टर को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इस अवसर पर रविशंकर विवि बॉयज एवं गर्ल्स टीम भी घोषित की गयीं।


