कारोबार

राजकुमार कॉलेज में अंतर्दलीय पाक-कला प्रतियोगिता
12-Nov-2025 2:34 PM
राजकुमार कॉलेज में अंतर्दलीय पाक-कला प्रतियोगिता

सर्वाधिक अंक प्राप्त करके राणा दल बना विजेता

रायपुर, 12 नवंबर। राजकुमार कॉलेज रायपुर के उपप्राचार्य शिवेन्द्र नाथ शाह देव ने बताया कि अंतर्दलीय पाक-कला प्रतियोगिता 2025 का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें राणा दल ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। राजकुमार कॉलेज, शहर की प्राचीनतम शैक्षणिक संस्थाओं में से एक, प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली अंतर्दलीय पाक-कला प्रतियोगिता का साक्षी बना।

श्री देव ने बताया कि इस वर्ष आर्य, बिक्रम, राजपूत और राणा- चारों दलों की दो-दो टीमों सहित कुल आठ टीमों के चालीस विद्यार्थियों ने विभिन्न बंगाली नमकीन और मीठे व्यंजनों की प्रस्तुति के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। निर्णायक मंडल की सदस्याएँ श्रीमती चितवन सिंह, श्रीमती सीमा एफ. सिद्दीकी और श्रीमती सुनीता वोरा ने सभी प्रतिभागियों के प्रयास और पाक-कौशल की सराहना की।

 

श्री देव ने बताया कि सभी प्रतिभागियों की मेहनत इन स्वादिष्ट बंगाली व्यंजनों में साफ़ दिखाई दे रही है और सभी बधाई के पात्र हैं।विद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल अविनाश सिंह ने विद्यार्थियों की पाक-कला, प्रस्तुति और मेज-सज्जा की प्रशंसा करते हुए विजेता राणा दल को ट्रॉफी देते हुए बधाई दी और विजेताओं को पुरस्कृत किया।

श्री देव ने बताया कि सर्वाधिक 453 अंक अर्जित कर राणा दल ने प्रतिष्ठितरानी साहिबा सौदामिनी मंजरी देवी ऑफ खांडपाड़ा ट्रॉफीजीती। सर्वश्रेष्ठ टेबल पुरस्कार राणा दल की टीम-2- अद्रिजा कुमारी देवी, एंजेल गुप्ता, खनक मूंधड़ा, आएशा कोठारी और याशिका अग्रवालको प्रदान किया गया। दलवार परिणाम- प्रथम- राणा दल-453 अंक, द्वितीय-राजपूत दल-434 अंक, तृतीय- आर्य दल-431 अंक, चतुर्थ- बिक्रम दल-427 अंक।


अन्य पोस्ट