कारोबार

विश्व कैंसर दिवस पर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में कैंसर वॉक
04-Feb-2021 5:17 PM
   विश्व कैंसर दिवस पर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में कैंसर वॉक

रायपुर, 4 फरवरी। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में कैंसर जागरुकता पर कैंसर वॉक का आयोजन किया गया जहां कैंसर पीडि़तों और उनके परिवारजनों ने भाग लिया। मरीजों ने अपने इलाज और हॉस्पिटल की सेवाओं को लेकर अपने अनुभव साझा किए। अस्पताल के प्रबंधक डॉ. संदीप दवे और सीईओ आसिफ कुमार ने वॉक में आए लोगों और मरीजों का मनोबल बढ़ाया। डॉ. दवे ने बताया कि समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने और कैंसर मुक्त समाज के लिए जागरूकता लानी बहुत जरूरी है और रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। इसके साथ-साथ परामर्श-स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन होते रहता है।


अन्य पोस्ट