कारोबार
रायपुर, 4 फरवरी। बालको मेडिकल सेंटर के मुख्य परिचालन अधिकारी एस. वेंकट कुमार ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर बालको मेडिकल सेंटर कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए कटिबद्ध है। मध्य भारत का सुप्रसिद्ध एवं सर्व सर्वसुविधायुक्त,आधुनिक कैंसर अस्पताल, बालको मेडिकल सेंटर इस वर्ष योगाथॉन का आयोजन कर रहा है। हम कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
श्री कुमार ने बताया कि यह योगाथॉन आज सुबह 6 बजे अनुपम गार्डन में आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त बालको मेडिकल सेंटर 4-8 फरवरी तक मुफ्त कैंसर जांच शिविर का भी आयोजन कर रहे है, जिसके अंतर्गत पैप स्मीयर, एफ. एन. ए. सी., ब्रश सायटोलाजी, डिजिटल मैमोग्राफी एवं कैंसर, स्त्री रोग, एवं आहार विशेषज्ञ द्वारा परामर्श का लाभ लोगों को मिलेगा। इसके इलावा जिला अस्पताल, कालीबाड़ी में भी हमारे द्वारा नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्तन एवं बच्चेदानी के कैंसर पर बालको मेडिकल सेंटर के डॉक्टरों द्वारा एस. बी. आइ. के लेडीज क्लब में व्याख्यान भी दिया जायेगा।
श्री कुमार ने बताया कि बालको मेडिकल सेंटर में डॉ. प्रो.अनुराग श्रीवास्तव ने बालको मेडिकल सेंटर में हाल ही में बतौर मेडिकल डायरेक्टर कार्य प्रभार संभाला है। सर्जिकल क्षेत्र में 42 सालों के अनुभवी डॉ. श्रीवास्तव पहले एम्स, नई दिल्ली में डिपार्टमेंट ऑफ़ सर्जिकल डिसिप्लिन्स के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उन्होंने कहा, कैंसर एक बिमारियों का गुट हैं जिसमें क्रमादेशित कोशिकाओं की मृत्यु की क्षमता दोषपूर्ण हो जाती है और वे लगातार विभाजित होते रहते हैं। उन्होंने कैंसर के विभिन्न कारणों को समझाया जिसमें तम्बाकू का सेवन सबसे बड़ा कारण है। इसके अलावा, गतिहीन जीवन शैली, मोटापा और बढ़ती उम्र अन्य कारक हैं।
डॉ. जयेश शर्मा ने बताया कि हम यहां विभिन्न प्रकार के कैंसर का इलाज करते हैं। जब शुरुआती अवस्था में रोगी हमारे पास आते हैं तो हम खुश हो जाते हैं, क्योंकि तब कैंसर के पूर्ण: ठीक होने की संभावना बहुत अधिक होती है। हाल ही में हमने एक युवा महिला का इलाज किया है, जिसे डर था कि उसे स्टेज 4 कैंसर है और उसके जीने की कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन उन्नत और सटीक नैदानिक सुविधाओं के कारण जो हमारे यहां उपलब्ध हैं, यह पाया गया कि उसे स्टेज 1 कैंसर है और अब वह सफलतापूर्वक इलाज के बाद पूर्णत: स्वास्थ्य लाभ कर रही हैं। इसी प्रकार हमने एक 95 वर्षीया वृद्ध का भी कैंसर का इलाज किया है जो अभी पूरी तरह से स्वस्थ है।


