कारोबार

चेम्बर चुनाव, विकास पैनल के लोगों को अपने पाले में करने की कोशिश
03-Feb-2021 5:33 PM
चेम्बर चुनाव, विकास पैनल के लोगों को अपने पाले में करने की कोशिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 फरवरी। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों ने प्रमुख व्यापारी नेताओं से घर-घर संपर्क करना शुरू कर दिया है। दोनों पैनल के नेताओं ने कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल से भी समर्थन मांगा है।

हालांकि अग्रवाल ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि यह व्यापारियों का चुनाव है, और वे किसी एक के साथ नहीं है। दूसरी तरफ, एकता पैनल और जय व्यापार पैनल, उपाध्यक्ष और मंत्री पद के उम्मीदवारों की घोषणा की तैयारी कर रही है। चुनाव को लेकर न सिर्फ रायपुर बल्कि भिलाई और दुर्ग में भी काफी हलचल है।

जय व्यापार पैनल से अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर का दौरा कर चुके हैं। इसी तरह एकता पैनल के अध्यक्ष उम्मीदवार योगेश अग्रवाल भी चुनाव प्रचार के मामले में पीछे नहीं हैं। एकता पैनल के लोगों का दावा है कि विकास पैनल के चुनाव नहीं लडऩे का फायदा एकता पैनल को मिलेगा। एकता पैनल ने विकास पैनल के प्रवक्ता रहे गुरजीत सिंह संधु को समन्वयक बनाया है।

एकता पैनल से महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी और कोषाध्यक्ष निकेश बरडिय़ा भी काफी सक्रिय हैं। दोनों प्रत्याशी अध्यक्ष उम्मीदवार योगेश अग्रवाल के साथ लगातार दौरे पर हैं। अगले दो-तीन दिनों में उपाध्यक्ष और मंत्री प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रचार गरमाने के आसार हैं।


अन्य पोस्ट