कारोबार

मैरियट ने मनाया 72वां गणतंत्र दिवस
28-Jan-2021 4:26 PM
 मैरियट ने मनाया 72वां गणतंत्र दिवस

रायपुर, 28 जनवरी। कोर्टयार्ड बाय मैरियट, रायपुर के महाप्रबंधक रजनीश कुमार ने बताया कि मैरियट में 72वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।

समारोह सुबह 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर मौजूद कर्मचारियों, अधिकारियों व होटल के एसोसिएट्स ने राष्ट्रगान किया। श्री कुमार ने अपने उद्बोधन में इस दिन के महत्व के बारे में बात की और बताया कि विविधता में एकता हमारे देश की पहचान है जिसे हमें बनाये रखना है। देशभक्ति गीतों पर सभी ने नृत्य किया तथा इसके उपरांत तीन रंगों की मिठाइयां बांटी गईं।


अन्य पोस्ट