कारोबार

फैशन डिजाइनिंग की फ्री डेमो क्लास देगा कृति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स
27-Oct-2020 5:08 PM
फैशन डिजाइनिंग की फ्री डेमो क्लास देगा कृति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स

रायपुर, 27 अक्टूबर। फैशन डिजाइनिंग आज के समय में अधिकतर युवाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है। यह एक क्रिएटिव क्षेत्र होने के कारण आप यहां पर अपने नए-नए आईडियाज को आसानी से एक्सप्लोर कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यह क्षेत्र में आपको सफलता के साथ नाम व शोहरत भी दिलाता है। हालांकि इस क्षेत्र में कदम रखने के लिए व्यक्ति में कुछ खास गुण होने चाहिए, जैसे आपका क्रिएटिव होने के साथ सिलाई की बारीकियां और कपड़ों की बेहतर समझ ताकि आप अपने आईडियाज को बेहतर तरीके से पेश कर सकें। अगर आपमें भी यह गुण है तो आप इस क्षेत्र में कदम रखने के बारे में सोच सकते हैं। पर इस क्षेत्र में कदम रखने के लिए आपकी मूलभूत पढ़ाई बहुत जरूरी है।

तो आपके इसी सपने को हकीकत में बदलने के लिए कृति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के अंतर्गत कृति इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड इंटीरियर डिजाइनिंग का विभाग संचालित किया जाता है, जिसमें विभिन्न प्रकार के फैशन से जुड़े कोर्स की शिक्षा दी जाती है। और मौजूदा समय को देखते हुए  ऑनलाइन क्लासेस की भी उत्तम सुविधा का भी उत्तम प्रबंध है।  फैशन डिजाइनिंग एक ऐसा पाठ्यक्रम है जहाँ शिक्षा लिख के कम, वास्तिवकता में ज्यादा दी जाती है। तो एक बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से संभव है?

इसी प्रशन का उत्तर लेकर 28 तारिक को कृति समूह एक डेमो क्लास संचालित कर रहा है, जिसके अंतर्गत आप निम्न गूगल लिंक से जुड़ कर सीधे क्लास में प्रवेश कर सकते है। इस डेमो क्लास का मुख्य उदेश्य ये सार्थक करना है कि आप इस मुश्किल की घड़ी में ऑनलाइन मध्यम से भी फैशन  की पढ़ाई कर सकते है। इस डेमो क्लास के संचालक फैशन एवं इंटीरियर डिजाइनिंग विभाग के विभागाध्यक्ष श्री राजा गोस्वामी रहेंगे साथ ही विषयों की बारीकी समझानें हेतु अस्सिस्टेंट प्रोफेसर चेतना जोशी भी मैजूद रहेंगी। डेमो क्लास से सीधे जुडऩे के लिए गूगल मीट अप्प पर द्धह्लह्लश्चह्य://द्वद्गद्गह्ल.द्दशशद्दद्यद्ग.ष्शद्व/द्मद्मड्ढ-5ष्द्मह्म्-द्बद्घद्घ यह लिंक डालें या 87701 23657 कॉल कर सीधा क्लास में शामिल हो जाये।


अन्य पोस्ट