कारोबार
सैमसंग स्मार्ट टीवी पर आया गूगल एसिस्टेंट
16-Oct-2020 4:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सैन फ्रांसिस्को, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| गूगल एसिस्टेंट अब अमेरिका में सैमसंग के स्मार्ट टीवी सेट्स पर उपलब्ध है और जल्द ही अब यह दूसरे देशों में ही उपलब्ध होगा। गूगल के मुताबिक एसिस्टेंट अब सैमसंग 2020 स्मार्ट टीवी मॉडल्स पर उपलब्ध होगा, जिनमें 2020 8के और 4के क्यूएलईडी मॉडल्स, 2020 क्रिस्टल यूएचडी मॉडल्स, 2020 फ्रेम और शेरिफ सेट्स तथा 2020 सेरो एवं टेरेस मॉडल्स शामिल हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


