कारोबार
सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया गैलेक्सी एस20 एफसी का 256जीबी वेरिएंट
16-Oct-2020 4:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर| सैमसंग ने शुक्रवार को गैलेक्सी एस20 एफसी स्मार्टफोन का 256जीबी वेरिएंट (फैन एडिशन) लॉन्च किया। इसक कीमत 53,999 रुपये है। सैमसंग एस20 एफई (8जीबी-256जीबी) के क्लाउड नेवी रंग की प्री-बुकिंग 17 अक्टूबर से सैमसंग डॉट कॉम के अलावा प्रमुख ऑफलाइन एवं ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स पर किया जा सकता है।
इसकी डिलिवरी 28 अक्टूबर तक होगी।
इस बीच, सैमसंग गैलेक्सी एफी के 8जीबी-128जीबी वेरिएंट का सेल शुक्रवार से शुरू हो गया।
सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफसी वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट आईपी68 रेटिंग से लैस है। इस फोन में7एनएम इक्सीनोस 990 प्रोसेसर है और यह 4500एमएएच की बैटरी से चलता है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


