कारोबार

बसंत पंचमी पर कलिंगा विवि ने शैक्षणिक उन्नति एवं समृद्धि हेतु देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त किया
24-Jan-2026 2:55 PM
बसंत पंचमी पर कलिंगा विवि ने शैक्षणिक उन्नति एवं समृद्धि हेतु देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त किया

रायपुर, 24जनवरी। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि शुक्रवार प्रात: वसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या, ज्ञान एवं बुद्धि की देवी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना अत्यंत श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ संपन्न हुई। सरस्वती पूजा का शुभारंभ प्रात: 07:15 बजे हुआ एवं यह 9 बजे तक आयोजित की गई।

विश्वविद्यालय ने बताया कि आयोजित इस पूजा में संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता कर शैक्षणिक उन्नति एवं समृद्धि हेतु देवी माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।

विश्वविद्यालय ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पवित्र शंखनाद के साथ हुआ, जिससे संपूर्ण परिसर में आध्यात्मिक एवं भक्तिमय वातावरण निर्मित हो गया। माँ सरस्वती की प्रतिमा को पुष्पों, केले के पत्तों एवं पारंपरिक सजावट से भव्य रूप से सजाया गया, जो वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक रहा। वसंत पंचमी का विशेष महत्व विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए है, क्योंकि माँ सरस्वती को ज्ञान एवं प्रकाश की अधिष्ठात्री देवी के रूप में पूजा जाता है।

विश्वविद्यालय ने बताया कि विधिवत पूजन एवं हवन सम्पन्न किया गया, जिसके उपरांत प्रसाद एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। सभी सहभागियों ने पीले रंग के पारंपरिक परिधान धारण किए, जो उत्साह, सकारात्मकता एवं उल्लास का प्रतीक रहा।

 

विश्वविद्यालय  ने बताया कि इस आयोजन में विशेष रूप से छात्रावासों से आए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। छात्र स्वयंसेवकों ने मैरीगोल्ड (गेंदे) के फूलों से आयोजन स्थल की सजावट में सक्रिय भूमिका निभाई, जिससे कार्यक्रम की शोभा एवं पारंपरिक सौंदर्य में वृद्धि हुई।

विश्वविद्यालय ने बताया कि विद्यार्थियों के मस्तक पर तिलक लगाया गया तथा उनकी कलाई पर पवित्र रक्षा सूत्र बांधे गए, जो आशीर्वाद, सुरक्षा एवं शैक्षणिक सफलता का प्रतीक रहे। इस अवसर पर डॉ. आर. श्रीधर, कुलपति, कलिंगा विश्वविद्यालय ने समस्त विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि वसंत ऋतु का आगमन सभी के जीवन में ज्ञान, सुख एवं समृद्धि लेकर आए।


अन्य पोस्ट