कारोबार

मां सरस्वती की पूजा अर्चना से प्रगति कॉलेज ने बसंत पंचमी मनाई-प्राचार्या
24-Jan-2026 2:56 PM
मां सरस्वती की पूजा अर्चना से प्रगति कॉलेज ने बसंत पंचमी मनाई-प्राचार्या

रायपुर, 24 जनवरी। प्रगति कॉलेज में बसंत पंचमी मनाई गई प्रगति कॉलेज, समता कॉलोनी रायपुर में 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर ने बसंत पंचमी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सर्वप्रथम सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया।

प्राचार्या ने बताया कि कॉलेज में उपस्थित छात्र छात्राओं ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के सम्मुख गीत प्रस्तुत किया। ज्ञान का प्रवाह अविरल चलता रहता है और चलता रहेगा, शिक्षा भी ऐसा ही ज्ञान है जो दूसरों को दिया जाए तथा स्वयं अर्जित किया जाए इससे ज्ञान का विस्तार ही होता है। वे आगे कहतीं है कि समस्त उपस्थित छात्र छात्राएं मन से शिक्षा अर्जित करें और ज्ञान का संप्रेषण करें।

प्राचार्या ने बताया कि इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. के एन गजपाल एवं एडमिनिस्ट्रेटर, मिस ज्योति ठाकुर साथ ही वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित ठाकुर कम्प्यूटर विज्ञान के विभागाध्यक्ष श्री मन्नु रवानी, पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण यादव तथा समस्त प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट