कारोबार
पहले दिन 2000 से अधिक वाहनों की डिलीवरी भी
मुख्यमंत्री ने दी भव्य आयोजन के लिए राडा को शुभकामानाएं
रायपुर,22 जनवरी। राजधानी रायपुर के श्री राम बिजनेस पार्क में बुधवार को रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के‘राडा ऑटो एक्सपो-2026’ का भव्य शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया। उन्होंने राडा ऑटो एक्सपो के भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दी। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, मंत्री केदार कश्यप शामिल हुए। साथ ही राज्य के ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी एस. प्रकाश समेत अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
इस मौके पर राडा के अध्यक्ष रविंद्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, मुकेश सिंघानिया, कैट के नेशनल वाइस चेयरमैन और राडा के वरिष्ठ पदाधिकारी अमर पारवानी, फाडा के रिसर्च एंड एकेडमी के नेशनल चेयरमैन मनीष राज सिंघानिया, फाडा के पूर्व स्टेट चेयरमैनअनिल अग्रवाल, जयेश पिथालिया, शशांक शाह, फाडा के स्टेट चेयरमैन विवेक गर्ग समेत डीलर्स और राडा के पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।
मंत्री श्री चौधरी, उपमुख्मंत्री श्री साव, मंत्री कश्यप ने राडा को भव्य आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा हर दौर में छत्तीसगढ़ के ऑटोमोबाइल सेक्टर रिकॉर्ड अच्छा रहा है।
उदघाटन समारोह के बाद मुख्यमंत्री साय ने ऑटो एक्सपो में लगे विभिन्न कंपनियों के वाहनों के स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने 2 वाहनों महिन्द्रा कंपनी की कार 7 एक्सओ और यामाहा की बाइक एक्सएसआर 155 की लॉन्चिंग की।
राडा के अध्यक्ष रविन्द्र ने कहा कि राडा ऑटो एक्सपो 2026 के लिए राज्य सरकार ने रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट दी है। इसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। इससे बिक्री बढ़ेगी और राजस्व का भी लाभ होगा। ें कैट के नेशनल वाइस चेयरमैन अमर पारवानी ने कहा कि ऑटो एक्सपो-2026 के अंतर्गत सभी नागरिकों को अपने गृह जिले में ही वाहन पंजीयन कराने की सुविधा दी जा रही है। इससे वाहन बिक्री 50 हजार पहुंचने की संभावना है।


