कारोबार

स्थायीत्वपूर्ण ऊर्जा और हरित वित्त भविष्य पर बैंक ऑफ बड़ौदा क्लीन एनर्जी समिट में चर्चा
24-Jan-2026 2:58 PM
स्थायीत्वपूर्ण ऊर्जा और हरित वित्त भविष्य पर बैंक ऑफ बड़ौदा क्लीन एनर्जी समिट में चर्चा

मुंबई, 24 जनवरी। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बताया कि मुंबई में क्लीन एनर्जी समिट 2026 का आयोजन किया, जिसमें भारत के नवीकरणीय ऊर्जा इकोसिस्टम के प्रमुख हितधारकों एक साथ आए, ताकि स्थायीत्वपूर्ण ऊर्जा और हरित वित्त के भविष्य पर चर्चा की जा सके और भारत के 2030 के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों की दिशा में प्रगति को और गति प्रदान करने के उपायों पर विचार किया जा सके।

बैंक ने बताया कि पॉवरिंग इंडियाज ग्रीन ग्रोथ थीम वाले इस शिखर सम्मेलन में नवीकरणीय ऊर्जा डेवलपर्स, कॉर्पोरेट्स, वैश्विक और घरेलू निवेशकों, रेटिंग एजेंसियों, वित्तीय संस्थानों और नीति विशेषज्ञों सहित 125 से अधिक प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। भारत के दीर्घकालिक जलवायु प्रतिबद्धताओं तथा ऊर्जा सुरक्षा लक्ष्यों की दिशा में निरंतर प्रगति के परिप्रेक्ष्य में यह सम्मेलन स्केलेबल, विश्वसनीय और भविष्य के लिए तैयार नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों पर चर्चा का एकसमयोचित मंच बना।

बैंक ने बताया कि उच्चस्तरीय चर्चाओं में नवीकरणीय क्षेत्रों में विकास के अवसरों, नवाचार, जोखिम प्रबंधन तथा पूंजी जुटाने जैसे अहम विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस अवसर पर डॉ. देबदत्त चांद, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने कहा, भारत का स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन इस दशक के सबसे महत्वपूर्ण निवेश अवसरों में से एक है।

बैंक ऑफ बड़ौदा जलवायु उत्तरदायित्व के अनुरूप पूंजी प्रवाह को संरेखित कर इस यात्रा में उत्प्रेरक की भूमिका निभाने पर गर्व महसूस करता है। भारत के नवीकरणीय ऊर्जा विस्तार के लिए बड़े पैमाने पर पूंजी जुटाने, अभिनव वित्तीय संरचनाओं तथा नीति-निर्माताओं, डेवलपर्स एवं वित्तीय संस्थानों के बीच घनिष्ठ सहयोग की आवश्यकता होगी ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि विकास संवहनीय और वित्तीय रूप से सुदृढ़ हो।हमारा फोकस एक सुदृढ़ हरित वित्तीय इकोसिस्टम के निर्माण पर है, जो नवाचार को बढ़ावा देने के साथ-साथ सशक्त जोखिम अनुशासन भी बनाए रखे।


अन्य पोस्ट