कारोबार
मीडिया फेस्ट अंतर्गत स्टार्टअप वर्कशॉप
रायपुर, 23 जनवरी। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा मीडिया फेस्ट के अंतर्गत मीडिया स्टार्टअप वर्कशॉप का आयोजन 22 जनवरी 2026 को सेमिनार हॉल में 70 विद्यार्थियों के साथ किया गया।
विश्वविद्यालय ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल मीडिया स्टार्टअप, कंटेंट क्रिएशन और ऑनलाइन आय के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराना था। यूट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर्स वाले सीजी बॉक्स और भिलाई टाइम्स के संस्थापक श्री देवेश तिवारी और श्री यशवंत साहू ने विद्यार्थियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षकों का पोडकॉस्ट भी स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया जो इस प्रशिक्षण का लाइव डेमो था।
श्री देवेश तिवारी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रतिस्पर्धा को एक बड़ी चुनौती बताते हुए कहा- यूनिक आइडिया, स्थानीय मुद्दों की समझ और टेक्नोलॉजी का सही उपयोग बेहद जरूरी है। शुरुआती दौर में कमाई कम हो सकती है, लेकिन एनालिटिक्स को समझकर, नियमित अपलोड और ऑडियंस एंगेजमेंट पर ध्यान देने से चैनल तेजी से ग्रो करता है। एक ही कंटेंट को कई प्लेटफॉर्म पर लाना भी आय बढ़ाने का एक तरीका है।
श्री यशवंत साहू ने बताया कि डिजिटल मीडिया में सबसे बड़ी चुनौती निरंतरता और विश्वसनीयता बनाए रखना है। शुरुआत में व्यूज़ और कमाई की चिंता करने के बजाय कंटेंट की गुणवत्ता और दर्शकों के भरोसे पर काम करना चाहिए। जब कंटेंट मजबूत होता है, तो प्लेटफॉर्म खुद अवसर प्रदान करता है। दोनों प्रशिक्षकों को मोमेंटो, डायरी और पौधे देकर सम्मानित किया गया।
विश्वविद्यालय ने बताया कि विद्यार्थियों ने डिजिटल पत्रकारिता, कंटेंट मोनेटाइजेशन, टूल्स और ट्रिक्स पर प्रश्न पुछा। विभागाध्यक्ष डॉ. योगेश वैष्णव ने बताया कि कानूनी और आर्थिक पहलूओं को ध्यान में रखते हर खुद की कंपनी यूट्यूब पर शुरु कर सकते हैं।


