कारोबार
जेपी इंटरनेशनल की छात्रा को एचएनएलयू में प्रवेश का अवसर
कांकेर, 24 जनवरी। जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल ने बताया कि मेधावी छात्रा कुमारी मौसमी कोड़ोपी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रतिष्ठित क्लैट परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। कक्षा 12वीं मानविकी की छात्रा मौसमी को अब देश के अग्रणी विधि विश्वविद्यालय हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर में प्रवेश का अवसर प्राप्त हुआ है।
स्कूल ने बताया कि शिक्षकों का समर्पण और अभिभावकों का अटूट विश्वास: मौसमी की इस उपलब्धि के पीछे उनके माता-पिता का अटूट विश्वास और जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों का कड़ा परिश्रम है। मूलत: किरंदुल निवासी उनके माता-पिता ने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए उसे घर से दूर कांकेर के हॉस्टल में भेजने का साहसी निर्णय लिया।
मौसमी ने बताया कि जब भी मैं पढ़ाई को लेकर तनाव में होती थी, विद्यालय के शिक्षकों ने न केवल विषय की बारीकियां समझाईं, बल्कि एक मार्गदर्शक की तरह मेरा मनोबल भी बढ़ाया। विशेषकर मानविकी विषय के शिक्षकों ने उन्हें विधिक पहलुओं और सामाजिक विषयों की गहन समझ विकसित करने में विशेष सहयोग प्रदान किया।
स्कूल ने बताया कि यह सफलता विद्यालय की आवासीय व्यवस्था की भी जीत है। किरंदुल जैसे सुदूर क्षेत्र से आकर जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करनाछात्रा के लिए एक बड़ी चुनौती थी। स्कूल हॉस्टल के अनुशासित वातावरण और यहाँ मिलने वाली लाइब्रेरी व ग्रुप स्टडी की सुविधाओं ने उनकी तैयारी को सही दिशा दी।
विद्यालय के प्राचार्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि अक्सर लोग मानते हैं कि बड़ी सफलताएं केवल बड़े शहरों के छात्रों को मिलती हैं, लेकिन छात्रा ने इस धारणा को तोड़ दिया है। हमारी मानविकी की इस छात्रा ने शिक्षकों के मार्गदर्शन को आत्मसात किया। उनके माता-पिता बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपनी बेटी की शिक्षा को प्राथमिकता दी। मौसमी की सफलता हमारे पूरे विद्यालय परिवार और विशेष रूप से हमारे शिक्षकों की प्रतिबद्धता का परिणाम है।


