कारोबार
आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर संग कर्नल सिंह का नेतृत्व गूंजा
शाह, राव और मेट्रे ने सहपाठियों और विद्यार्थियों को संबोधित किया
रायपुर, 10 जनवरी। राजकुमार कॉलेज, रायपुर के प्राचार्य कर्नल अविनाश सिंह ने बताया कि गौरवशाली इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया जब संस्थान के 1975 बैच के पूर्व छात्रों ने अपनी स्नातक के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर शशांक शाह, राजू राव और अनिल मेट्रे ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए देश-विदेश से आए अपने सहपाठियों का स्वागत किया।
प्राचार्य सिंह ने बताया कि समारोह के दौरान पूर्व छात्रों ने कॉलेज परिसर का भ्रमण किया और यहाँ हुए क्रांतिकारी बदलावों की सराहना की। शशांक शाह ने अपने संबोधन में विशेष रूप से कर्नल अविनाश सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि कर्नल सिंह के मार्गदर्शन में कॉलेज ने न केवल अपनी विरासत को सहेजा है, बल्कि ओलंपिक आकार के स्विमिंग पूल, विश्वस्तरीय शूटिंग रेंज और अत्याधुनिक इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जैसी सुविधाएं प्रदान कर संस्थान को देश के सर्वश्रेष्ठ इंफ्रास्ट्रक्चर वाले कॉलेजों की सूची में शीर्ष पर पहुँचा दिया है।
प्राचार्य सिंह ने बताया किकॉलेज के ऐतिहासिक स्टो हॉल में आयोजित सभा में शशांक शाह ने अपने सहपाठियों के साथ पुराने संस्मरण साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे संस्थान का अनुशासन आज भी उनकी सफलता का आधार बना हुआ है। इस अवसर पर शशांक शाह ,सज्जन अग्रवाल, राजू राव, शैलेश टांक, जवाहर जोशी, अनिल मेट्रे, संतोष चोपड़ा, कीर्ति अग्रवाल, किशोर सोमैया, धीरेन पांडा, शशिकांत भम्मर, हर्षद गणात्रा और मनोज पोद्दार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
प्राचार्य सिंह ने बताया किगोल्डन जुबली के इस विशेष अवसर पर कई पूर्व छात्र अपनी पत्नियों के साथ पहुंचे थे, जिससे कार्यक्रम एक पारिवारिक उत्सव में बदल गया। शशांक शाह और अन्य वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि कर्नल अविनाश सिंह द्वारा स्थापित अनुशासन और अत्याधुनिक खेल सुविधाओं का लाभ वर्तमान पीढ़ी को मिल रहा है, जो रायपुर के लिए गौरव की बात है।
शशांक शाह, राजू राव और अनिल मेट्रे ने स्टो हॉल में सहपाठियों और छात्रों को संबोधित किया। सभी ने कर्नल अविनाश सिंह के नेतृत्व में विकसित हुए ओलंपिक साइज पूल और शूटिंग रेंज की प्रशंसा की।


