कारोबार

एसीसी और ओरिएंट सीमेंट के विलय को अदाणी समूह के अंबुजा सीमेंट्स निदेशक मंडल की मंजूरी
26-Dec-2025 2:51 PM
एसीसी और ओरिएंट सीमेंट के विलय को अदाणी समूह के अंबुजा सीमेंट्स निदेशक मंडल की मंजूरी

रायपुर, 26 दिसंबर। अदाणी समूह का हिस्सा अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के निदेशक मंडल ने बताया कि भारत के सीमेंट क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में एसीसी लिमिटेड और ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड के विलय की दो अलग-अलग योजनाओं को मंजूरी दे दी है। इसका उद्देश्य एक एकीकृत वन सीमेंट प्लेटफॉर्म स्थापित करना है।

मंडल ने बताया कि अदाणी समूह के अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के गैर-कार्यकारी निदेशक करण अदाणी ने कहा, यह एकीकरण विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी, एकीकृत सीमेंट और निर्माण सामग्री संगठन बनाने की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है। अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी और ओरिएंट सीमेंट को एक एकल कॉर्पोरेट संरचना के तहत लाकर, हम परिचालन उत्कृष्टता को बढ़ाने, विकास में तेजी लाने और दीर्घकालिक मूल्य प्रदान करने की अपनी क्षमता को मजबूत कर रहे हैं।

मंडल ने बताया कि यह विलय भविष्य के विकास का समर्थन करने के लिए एक मजबूत और ऋण-मुक्त बैलेंस शीट तैयार करेगा। यह विलय अदाणी समूह के सीमेंट बिजऩेस के लिए एक बड़ा कदम है, जिससे अधिक बड़े पैमाने, बेहतर एफिशिएंसी और मजबूत फाइनेंशियल ताकत वाली एक इंटीग्रेटेड और मज़बूत कंपनी बनेगी। परिचालन और वित्तीय तालमेल: विलय से विनिर्माण और लॉजिस्टिक्स में सुधार होगा, जिससे लाभप्रदता बढ़ेगी और शेयरधारकों को बेहतर रिटर्न मिलेगा।

मंडल ने बताया कि सरलीकृत कॉर्पोरेट संरचना: यह संरचनात्मक दोहराव को खत्म करेगा, प्रशासनिक लागत कम करेगा और निर्णय लेने की प्रक्रिया को तेज़ बनाएगा। एसीसी, ओरिएंट, पेन्ना और सांघी अब अंबुजा सीमेंट्स का अभिन्न अंग होंगे। मजबूत और ऋण- मुक्त बैलेंस शीट: यह पहल अंबुजा सीमेंट्स की उत्पादन क्षमता को वित्त वर्ष 2028 तक 107 एमटीपीए से बढ़ाकर 155 एमटीपीए करने की रणनीतिक योजना के अनुरूप है।

मंडल ने बताया कि मजबूत इकाई में प्रत्यक्ष हिस्सेदारी: शेयरधारकों को अब सीमेंट उद्योग की एक अधिक चुस्त और भविष्य के लिए तैयार अग्रणी कंपनी में प्रत्यक्ष भागीदारी का अवसर मिलेगा। बढ़ता पैमाना और बाजार नेतृत्व: अंबुजा और एसीसी जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड एक ही छत के नीचे आएंगे। अदाणी अंबुजा सीमेंट्स और अदाणी एसीसी ब्रांड अपने-अपने बाजारों में पहले की तरह काम करते रहेंगे।


अन्य पोस्ट