कारोबार
रजनीश, राजेश, संजय, रविशंकर, सिंह, दिव्या, प्रमिला और ईरा विजेता
रायपुर, 24 दिसंबर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की छत्तीसगढ़ वेटरन्स टेबल टेनिस समिति द्वारा सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में आयोजित केजरीवाल्स तृतीय छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2025 संपन्न हुयी।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रायपुर महानगर टेबल टेनिस संघ के सचिव शकील साजिद जी थे।
श्री बैसवाड़े ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ वेटरन्स टेबल टेनिस समिति के सचिव प्रेमराज जाचक जी ने किया।
श्री बैसवाड़े ने बताया कि विशेष अतिथि प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक एवं मास्टर्स राष्ट्रीय खिलाड़ी विनय केजरीवाल जी एवं छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री सार्थक शुक्ला जी थे। मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं आयोजन सचिव श्री विनय बैसवाड़े एवं मुख्य निर्णायक श्री प्रदीप जोशी उपस्थित थे।


