कारोबार

सेन्ट पॉल्स कैथेड्रल की रैली में जोगी परिवार संग बड़ी संख्या में भागीदारी
23-Dec-2025 3:18 PM
सेन्ट पॉल्स कैथेड्रल की रैली में जोगी परिवार संग बड़ी संख्या में भागीदारी

रायपुर, 23 दिसंबर। सेंट पॉल्स कैथेड्रल में रविवार को भव्य रैली निकाली गई, जिसमें बड़ीसंख्या में लोग उपस्थित हुए। रैली संयोजक जॉन राजेश पॉल,  नितिन लॉरेंस, सेंट पॉल्स कैथेड्रल के पासबान असीम प्रकाश विक्रम, सचिव रूचि धर्मराज, कोषाध्यक्ष किरण सिंह तथा पूरी पास्टोरेट कमेटी को इस आयोजन हेतु बधाई प्रेषित की गयी, तथा समस्त कार्यकर्ताओं एवं कलीसिया के सदस्यों को आभार व्यक्त किया गया।


अन्य पोस्ट