कारोबार

स्वदेशी संकल्प यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत और समापन, कैट दुर्ग इकाई नया कार्यालय उद्घाटित
25-Dec-2025 3:24 PM
स्वदेशी संकल्प यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत और समापन, कैट दुर्ग इकाई नया कार्यालय उद्घाटित

रायपुर, 25 दिसंबर। कैट एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वदेशी संकल्प यात्रा का शुभारंभ 27 नवम्बर 2025 को राजनांदगांव जिले से हुआ था, जो कि प्रदेश में  लगभग 25 दिनों में 2500 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण करते हुए 20 दिसम्बर 2025 को दुर्ग जिले में ऐतिहासिक एवं भव्य स्वागत के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी एवं स्वदेशी जागरण मंच छत्तीसगढ़ के प्रांत संयोजक  जगदीश पटेल ने बताया कि कैट  एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वदेशी संकल्प यात्रा का शुभारंभ 27 नवम्बर 2025 को राजनांदगांव जिले से हुआ था। जो प्रदेष में लगभग 25 दिनों में 2500 किलोमीटर की निम्नानसुर यात्रा की -राजनंदगांव, कवर्धा, बेमेतरा, सिमगा भाटापारा, बलौदा बाजार, जांजगीर, सक्ती, रायगढ़, पत्थलगांव, अंबिकापुर, बलरामपुर, सूरजपुर, बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ़, पेंड्रा, बिलासपुर, चकरभाठा, पथरिया, मुंगेली,  रायपुर, आरंग, पिथौरा, सरायपाली, महासमुंद , राजिम, कांकेर, कोंडागांव, जगदलपुर, नारायणपुर, भानुप्रतापुर, दल्लीराजहरा, बालोद, भिलाई, दुर्ग में  यात्रा का समापन हुआ।

श्री पारवानी और श्री पटेल ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य :- स्वदेशी का संकल्प, आत्मनिर्भर भारत का निर्माण, यह यात्रा वोकल फॉर लोकल एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने हेतु आयोजित की गई थी। इस यात्रा ने यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि - स्वदेशी उत्पादों को अपनाना आज की आवश्यकता है ,स्थानीय व्यापार को सशक्त कर ही राष्ट्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। डिजिटल व्यापार एवं आधुनिक वाणिज्य से नए अवसरों का सृजन संभव है, व्यापारियों एवं नागरिकों ने एकजुट होकर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लिया और यात्रा के उद्देश्य को पूर्ण समर्थन दिया। वोकल फॉर लोकल, स्वदेशी अपनाओ - आत्मनिर्भर भारत बनाओ के संदेश को प्रदेश के प्रत्येक शहर, बाजार एवं व्यापारी वर्ग तक पहुँचाना रहा।


अन्य पोस्ट