कारोबार

मल्लखंब की गूंज, रोमांचक गतिविधियां और विद्यार्थियों का जोश बना आयोजन की पहचान
25-Dec-2025 3:25 PM
मल्लखंब की गूंज, रोमांचक गतिविधियां और विद्यार्थियों का जोश बना आयोजन की पहचान

जेपी इंटरनेशनल में स्पोर्ट्स कार्निवल खेलो जेपीआईएस 2025

कांकेर, 25 दिसंबर। जेपी इंटरनेशनल स्कूल, कांकेर के प्राचार्य ने बताया कि भव्य परिसर में 22 एवं 23 दिसंबर को आयोजित दो दिवसीय स्पोर्ट्स कार्निवल ‘खेलो जेपीआईएस-2025’ खेल भावना, सांस्कृतिक चेतना, साहसिक रोमांच और अनुशासन का ऐसा विराट उत्सव बनकर उभरा, जिसने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अतिथियों के मन में अविस्मरणीय स्मृतियाँ छोड़ दीं।

प्राचार्य ने बताया कि पहले दिन के गरिमामय उद्घाटन से लेकर दूसरे दिन के भव्य समापन तक संपूर्ण विद्यालय परिसर उत्साह, उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत दिखाई दिया। कार्निवल का शुभारंभ पारंपरिक वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया।

प्राचार्य ने बताया किरंग-बिरंगे परिधानों में सजे विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई आकर्षक कार्निवल वॉक ने खेल भावना, एकता, अनुशासन और समरसता का प्रभावशाली संदेश दिया। स्वागत गीत, ध्वजारोहण, जेपीआईएस एंथम, खेल शपथ ग्रहण समारोह, खेल मशाल प्रज्ज्वलन एवं गुब्बारों के विमोचन के साथ स्पोर्ट्स कार्निवल का विधिवत आग़ाज़ हुआ, जिसने वातावरण को गौरव और उल्लास से भर दिया।

प्राचार्य ने बताया किइस दो दिवसीय आयोजन के उद्घाटन समारोहमें मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार चंदेले, आईएफएस (सीसीएफ, कांकेर) एवं श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, आईएएस (कलेक्टर, कांकेर)तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री आई. एलिसेला, आईपीएस (पुलिस अधीक्षक, कांकेर), श्री रौनक गोयल, आईएफएस (डीएफओ, कांकेर) तथा श्री हरेश मंडावी (सीईओ, जिला पंचायत, कांकेर) उपस्थित रहे।

प्राचार्य ने बताया कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय श्री विक्रम उसेंडी (विधायक, अंतागढ़) एवं माननीय श्री आशाराम नेताम (विधायक, कांकेर) की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को विशेष गौरव प्रदान किया।अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जीवन को अनुशासित, लक्ष्यपूर्ण और आत्मनिर्भर बनाने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्निवल के दौरान विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए खेल प्रतियोगिताओं का व्यापक आयोजन किया गया। ड्रिल-पैराशूट, ड्रिल-अम्ब्रेला एवं आकर्षक मार्च पास्ट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 


अन्य पोस्ट