कारोबार

लाभांडी-कचना और सड्डू के सवा दो सौ एकड़ पर एक और टाउनशिप
25-Dec-2025 3:23 PM
लाभांडी-कचना और सड्डू के सवा दो सौ एकड़ पर एक और टाउनशिप

आरडीए बोर्ड की बैठक में फैसला

रायपुर, 25 दिसंबर। रायपुर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल की वर्ष 2025 की तृतीय बैठक आज प्राधिकरण अध्यक्ष श्री नन्द कुमार साहू की अध्यक्षता में प्राधिकरण कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में शहर के सुव्यवस्थित एवं दीर्घकालीन विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

अध्यक्ष श्री साहू ने बताया कि बैठक में ग्राम-कचना, लाभांडी एवं सड्डू क्षेत्र में लगभग 232 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित नगर विकास योजना के अंतर्गत की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी गई। योजना के लिए छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश नियम–2020 के नियम 27 के तहत आशय की घोषणा की जा चुकी है, जिसका प्रकाशन छत्तीसगढ़ राजपत्र दिनांक 05 दिसंबर 2025 को किया गया है।

 

अध्यक्ष श्री साहू ने बताया कि बैठक में इसके अतिरिक्त कौशल्या माता विहार अंतर्गत स्थित उद्यानों के संचालन एवं संधारण हेतु प्रायोजन(स्पॉन्सरशिप) आधारित व्यवस्था लागू करने, नगर पालिक निगम में प्रचलित नियमों के अनुरूप स्पॉन्सरशिप आमंत्रण का प्रारूप तैयार करने, कौशल्या माता विहार योजना के संशोधित अभिन्यास (आर-9) को अनुमोदन उपरांत शासन को प्रेषित करने, प्राधिकरण के न्यायालयीन प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु परामर्शदाता नियुक्ति, हितग्राहियों के नामांतरण प्रकरणों के सरलीकरण, तथा कर्मचारियों के लिए अंशदायी भविष्य निधि नियम-1955 के स्थान पर नवीन अंशदायी पेंशन योजना-2004 लागू करने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजने जैसे विषयों पर भी निर्णय लिए गए।

अध्यक्ष श्री साहू ने बताया कि बैठक में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पदेन सचिव श्री आकाश छिकारा, शासन के विभिन्न विभागों से बोर्ड के सदस्यगण तथा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अध्यक्ष के मार्गदर्शन में लिए गए निर्णयों को रायपुर शहर के नियोजित, संतुलित एवं जनहितकारी विकास की दिशा में महत्वपूर्ण बताया गया।


अन्य पोस्ट