कारोबार
रायपुर, 26 दिसंबर। स्वदेशी मेले की मीडिया प्रभारी इंदिरा जैन ने बताया कि शहरवासियों को वर्ष भर जिस स्वदेशी मेले का बेसब्री से इंतजार रहता है, उसका आज भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सप्ताह भर चली विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुरंदर मिश्रा (विधायक उत्तर), सुनील सोनी (विधायक दक्षिण),रहे। विशिष्ट अतिथियों में श्री संदीप शर्मा जी (अध्यक्ष, खाद्य आयोग) अनुराग सिंह देव (अध्यक्ष, गृह निर्माण मंडल) तथा शीलू साहू (महिला मोर्चा महामंत्री) अनामिका सिंह पार्षद एवं ई सी मेंबर , वर्णिका शर्मा (अध्यक्ष, बाल आयोग), उपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि मेले की विभिन्न प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाली महिला कार्यकर्ताओं के लिए विशेष मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। बचपन की यादों को ताजा करते हुए कुर्सी दौड़, मटका फोड़, वन मिनट गेम शो एवं अन्य रोचक एक-मिनट की चुनौतियाँ रखी गईं, जिनका महिलाओं ने भरपूर आनंद लिया।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि मेले के अंतिम दिन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विषय थे—1. दैनिक जीवन में स्वदेशी का महत्व, 2. वंदे मातरम् का गौरवशाली इतिहास। प्रतिभागियों ने पर्ची द्वारा प्राप्त विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिससे बच्चों की बौद्धिक क्षमता एवं आत्मविश्वास में वृद्धि हुई। निर्णायक मंडल में श्रीमती डॉ. संध्या रानी शुक्ला, श्रीमती डॉ. शैल शर्मा एवं श्रीमती डॉ. अपराजिता शर्मा शामिल रहीं। प्रतियोगिता के प्रभारी रितु साहू, निशांत बर्धन एवं नीतू भोई थे।


