कारोबार

छत्तीसगढ़ 8 पदकों के साथ राष्ट्रीय स्तर में तीसरे स्थान पर
08-Dec-2025 3:02 PM
छत्तीसगढ़  8 पदकों के साथ राष्ट्रीय स्तर में तीसरे स्थान पर

अखिल भारतीय विद्युत महिला क्रीड़ा प्रतियोगिता

रायपुर, 8 दिसंबर। 47वी अखिल भारतीय विद्युत महिला क्रीड़ा प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने 6 राज्यों की टीमों से मुकाबला कर टीम चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया। यह स्पर्धा  3-5 दिसंबर को चेन्नई में आयोजित की गयी थी। पूरे टूर्नामेंट में 8 पदकों के साथ तीसरे स्थान हासिल किया।

तीन दिवसीय इस स्पर्धा में  छत्तीसगढ़ महिला टीम ने पांच अलग अलग खेल वर्ग में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। टेबल टेनिस श्रेणी में सामूहिक वर्ग में रजत पदक, डबल्स वर्ग में स्वर्ण एवं एकल में स्वर्ण और कांस्य दोनों पदको पर कब्जा किया। इसी तरह बैडमिंटन एवं शतरंज श्रेणी में सामूहिक वर्ग में रजत और कैरम में कांस्य पदक विजेता रहे।

 

शतरंज श्रेणी में सुश्री नूतन ठाकुर  एकल स्पर्धा में  हैट्रिक बनते हुए  एकल वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता रही। वह वर्ष 23 से अब तक लगातार  शतरंज की चैंपियन रही है। टीम की मैनेजर श्रीमती अनामिका मांडवी एवं कोच  रजनीश ओबेरॉय के नेतृत्व में टीम तमिलनाडु गई थी । 

इस स्पर्धा में कैरम टीम से श्रीमती कंचन महेश ठाकुर, सुश्री नमिता जैन, श्रीमती शकुंतला करक, श्रीमती अनिता रोही, बैडमिंट टीम से सुश्री झरना लता साहू, सुश्री जुवेना गेम्स, श्रीमती गायत्री दीवान, टेबल टेनिस श्रेणी से सुश्री दिव्या आमदे, श्रीमती श्रद्धा वर्मा, श्रीमती शिखा खंडे, श्रीमती शोभना सिंह, शतरंज  से सुश्री नूतन ठाकुर, श्रीमती मीना कुर्रे, श्रीमती स्मिता सोनी, श्रीमती भारती साहू, एवं टेनिकोइट खेल से सुश्री एलिस  मेरी केरकेट्टा, सुश्री उपासी दांगी, श्रीमती यशोदा रौतिया, सुश्री कल्याणी वर्मा ने भाग लिया।


अन्य पोस्ट