कारोबार

द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन हमारे राज्य की ऊर्जा, एकता और प्रगतिशील सोच का प्रतीक-डॉ. संदीप दवे
08-Dec-2025 3:01 PM
द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन हमारे राज्य की ऊर्जा, एकता और प्रगतिशील सोच का प्रतीक-डॉ. संदीप दवे

स्वच्छ हवा और स्वस्थ भविष्य के लिए रामकृष्ण केयर ने दिए 5000 पौधे

रायपुर, 8 दिसंबर। रामकृष्णा केयर हॉस्पिटल्स के मेडिकल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने बताया कि रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने ‘द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन 2025’ के 10वें संस्करण में हेल्थकेयर पार्टनर के रूप में गर्वपूर्ण सहभागिता की। यह कार्यक्रम रायपुर के एकात्म पथ पर आयोजित किया गया। 

डॉ. दवे ने बताया कि उनके साथ वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. सुशील जैन और डॉ. गिरीश अग्रवाल, वरिष्ठ जनरल एवं लापरोसकॉपिक सर्जन  डॉ. सिद्धार्थ तामस्कर और अनेक डॉक्टरों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और लोगों को फेफड़ों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने, फिट जीवनशैली अपनाने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इस रन में क्षेत्रभर से प्रमुख अतिथियों, खेल जगत से जुड़े लोगों, हजारों धावकों, परिवारों और फिटनेस प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

डॉ. दवे ने बताया कि स्वस्थ सांसों और हरित धरती के लिए दौड़ थीम को सशक्त रूप से आगे बढ़ाते हुए रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने प्रतिभागियों को लगभग 5,000 पौधे वितरित किए — ताकि हर प्रतिभागी अपने साथ स्वच्छ हवा और स्वस्थ भविष्य की जिम्मेदारी का एक छोटा सा बीज घर ले जा सके।

डॉ. दवे ने बताया कि  द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन हमारे राज्य की ऊर्जा, एकता और प्रगतिशील सोच का प्रतीक है। इस वर्ष की थीम ‘वाइल्ड छत्तीसगढ़ – रन विथ अ रोअर’ ने उस शक्ति, साहस और जोश को खूबसूरती से व्यक्त किया है, जिसके साथ हजारों लोग आज दौड़े। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में हमारा मानना है कि स्वास्थ्य सेवा केवल उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि समुदायों को मजबूत बनाना भी हमारी जिम्मेदारी है।

डॉ. दवे ने बताया कि फेफड़ों के स्वास्थ्य पर जागरूकता अभियान, निवारक जांचें, हरित पहलें और आज वितरित किए गए 5,000 पौधे — ये सभी हमारे बेहतर समाज निर्माण के प्रयासों का हिस्सा हैं। मैं छत्तीसगढ़ के लोगों से आग्रह करता हूँ कि वे अपने स्वास्थ्य, अपने परिवार और आने वाली पीढिय़ों के स्वच्छ पर्यावरण के लिए सक्रिय कदम उठाते रहें। मिलकर हम एक स्वच्छ, हरित और स्वस्थ भविष्य बना सकते हैं।

डॉ. दवे ने बताया कि हेल्थकेयर पार्टनर के रूप में, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने आयोजन स्थल पर पूर्ण चिकित्सा सहायता प्रदान की, जिसमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, आपातकालीन प्रतिक्रिया दल और एसीएलएस सपोर्ट से लैस मोबाइल एम्बुलेंस शामिल थीं। अस्पताल ने फेफड़ों के स्वास्थ्य, प्रदूषण के प्रभाव और निवारक देखभाल पर जागरूकता गतिविधियाँ भी संचालित कीं।


अन्य पोस्ट