कारोबार
कल्पद्रुम कथक कला केंद्र को सभी श्रेणियों में पुरस्कार
रायपुर, 8 दिसंबर। राष्ट्रीय प्रदर्शन कला प्रतियोगिता कलावंत 2025 के आयोजक ने बताया कि रायपुर के रंग मंदिर सभागार में आयोजित गोविद लीला कला कौशल द्वारा प्रस्तुत प्रतियोगिता का 4था संस्करण आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. यह चार दिवसीय महोत्सव 5, 6, 7 और 8 दिसंबर 2025 को आयोजित किया गया।
आयोजक ने बताया कि देश भर के कलाकारों ने नृत्य (शास्त्रीय/गैर शास्त्रीय), संगीत (शास्त्रीय/लोक), और वाद्य यंत्र की विभिन्न श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन ग्रेड/प्रतिशत के आधार पर किया गया। पुरस्कार वितरण और शीर्ष 6 कलाकारों के नामों की घोषणा आज शाम ही की गई। इन शीर्ष 6 कलाकारों को प्रतिष्ठित कलावंत सम्मान से नवाजा गया।
आयोजक ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को रैंक होल्डिंग सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए हैं। महोत्सव ने कला को मानव हृदय और परमात्मा के बीच सबसे शुद्ध सेतु के रूप में स्थापित किया. इस सफल आयोजन ने रायपुर को एक बार फिर कला और संस्कृति के केंद्र के रूप में स्थापित किया. विशेष रूप से श्रीमती हिमानी साहू द्वारा संचालित कल्पद्रुम कथक कला केंद्र, टैगोर नगर के बच्चों ने सभी श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त किए विशेषकर सब जूनियर कथक ग्रुप नृत्य की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।


